केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने अधिकारियों को दिए निर्देश... पढ़ें क्या बोले मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 6:28 PM (IST)

जयपुर। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि जयपुर जिले में आमजन की बिजली, पानी व सड़क जैसी आधारभूत जरूरतों को समय पर पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करें।

राठौड़ शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागों के बीच अच्छे तालमेल से अधिकारियों की कार्यक्षमता में इजाफा होगा, इसका सीधा फायदा आम जनता को पहुंचेगा। उन्होंने विशेष रूप से विद्यालयों में पेयजल और वहां बने शौचालयों की साफ-सफाई के लिए पानी की पुख्ता व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

मंत्री ने सांसद-विधायक कोष से जुड़े कार्यों के बारे में जनप्रतिनिधियों को फीडबैक देने में और निखार लाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि प्रत्येक तीन माह में सांसद एवं विधायकों को उनके कोष में बकाया राशि तथा स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाए। उन्होंने सांसद, विधायक एवं बैठक में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जनता से जुड़े प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों के बारे में सांसद रामचरण बोहरा की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के विधायकों की बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए। साथ ही गत बैठक के बाद से जिले की अच्छी प्रगति के लिए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन और जिले की टीम की सराहना की।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, स्मार्ट सिटी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा ने फ्लोराइड युक्त पानी वाले ऐसे क्षेत्र जहां हैंडपम्प नहीं हैं, वहां डीएफयू (डी-फ्लोरिडेशन यूनिट) लगाने का सुझाव दिया।

विधायक सुरेन्द्र पारीक, निर्मल कुमावत व फूलचन्द भिंडा के अलावा पंचायत समिति बस्सी के प्रधान गणेश नारायण शर्मा, दूदू की प्रधान संतोष देवी कड़वा, शाहपुरा के प्रधान नंदलाल, जालसू की प्रधान पिंकी मीणा, विराटनगर के प्रधान शंभुदयाल व जमवारामगढ़ के प्रधान रामजीलाल मीणा ने चर्चा के दौरान अपने विचार रखे और सुझाव दिए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ आलोक रंजन ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा अन्य विभागों के जिला अधिकारियों ने अपनी प्रगति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम