यूएस ओपन : स्वितोलिना प्री क्वार्टर फाइनल में, प्लिसकोवा-स्टीफंस भी जीतीं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 6:10 PM (IST)

न्यूयॉर्क। वल्र्ड नंबर-7 टेनिस खिलाड़ी यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। स्वितोलिना ने चीन की वांग कियांग को तीसरे दौर के मुकाबले में 6-4, 6-4 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वांग ने मुकाबले में 19 विनर्स लगाए, जबकि स्वितोलिना ने 14 विनर्स लगाए। वांग को हालांकि 27 अनफोर्सड एरर का नुकसान उठाना पड़ा, जबकि यूक्रेन की खिलाड़ी ने 15 अनफोर्सड एरर कीं। अगले दौर में उनका सामना लातविया की अनस्ताजिया सेवास्तोवा से होगा। दोनों के बीच अभी तक एक मुकाबला हुआ है।

कोलंबिया के काली में खेले गए इस मुकाबले में स्वितोलिना ने 6-3, 7-6 (9-7) से जीत हासिल की थी। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा और अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस ने भी चौथे दौर (अंतिम-16) में जगह बना ली है। प्लिस्कोवा ने तीसरे दौर के मुकाबले में सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-2) से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगले दौर में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की की ही मुचोवा को 6-3, 6-4 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं युवा खिलाड़ी स्टीफंस ने बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। स्टीफंस अगले दौर में बेल्जियम की एलिसे बेर्टेस के सामने उतरेंगी। बेल्जियम की खिलाड़ी ने तीसरे दौर में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को 6-3, 7-6(7-4) से मात दे चौथे दौर का सफर तय किया।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह