सेल्फी को लेकर निकाला अजीबोगरीब फरमान, अब करना होगा ऐसा...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 3:50 PM (IST)

मुंगेर। सेल्फी के क्रेज को लेकर लोगों को दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि हर वर्ग के लोग सेल्फी के दीवाने हो रहे है।

सेल्फी लेते ही लोगों की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करना और लाइक्स एवं कमेंट बटोरना हर किसी की चाहत होती है।

सेल्फी का क्रेज आजकल लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसा शायद ही कोई हो जो अपने स्मार्टफोन से कभी सेल्फी ना ले। लेकिन बिहार के मुंगेर में सेल्फी को लेकर अजीबोगरीब फरमान जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दरअसल, मुंगेर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए सेल्फी के जरिए चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ हाजिरी प्रणाली की शुरूआत की है।

जिला पदाधिकारी ने मुंगेर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों और पारा-मेडिकल स्टाफ की हाजिरी के लिए ‘सेल्फी हाजिरी प्रणाली‘ की शुरूआत की हैं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूरे देश में मुंगेर पहला और एकमात्र जिला है जहां सरकारी सदर अस्पताल और ग्रामीण सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों और पारा-मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी समय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ‘ सेल्फी हाजिरी प्रणाली‘ की शुरूआत की गई है।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान