बरसाना में बनेगा रोप-वे, सीएम योगी ने की घोषणा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 3:30 PM (IST)

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे बृज के विकास के लिए बरसाना में पीपीपी मॉडल से रोप-वे बनाने की भी घोषणा की। इसके साथ ही गोवर्धन में रासोत्सव मनाए जाने की भी घोषणा की। व्यावसायिक मठ और मंदिरों को भी योगी ने तोहफा दिया। उन्होंने घोषणा की कि अब उन मठ मंदिरों में व्यावसायिक दरों से बिजली नहीं दी जाएगी जहां सेवा भाव, पूजा- पाठ और आश्रम की व्यवस्था है। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गौशाला व उसमें इस्तेमाल होने वाले ट्यूबवेल के लिए भी कृषि दर से बिजली मुहैया कराए जाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शुक्रवार को वृंदावन पधारे सीएम योगी ने ये घोषणाएं कीं। सीएम योगी ने गायों की समाधि के लिए दस एकड़ जमीन देने की घोषणा की। सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान और गोरक्षा के लिए संत समाज के साथ-साथ आम लोगों से भी अपील की कि वह गोसेवा के लिए हर दिन एक रुपये जमा करें और साल में 365 रुपये गौशालाओं में दान दें।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी