एशियाई खेल (जूडो) : क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय मिश्रित टीम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 11:28 AM (IST)

जकार्ता। भारतीय जूडो मिश्रित टीम यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी और क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी। इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी और अंतिम-16 के मैच में पड़ोसी देश नेपाल को 4-1 से हराया था।

कनोए : प्रकांत-जेम्सबॉय फाइनल में 8वें स्थान पर

जकार्ता।
भारत के प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ने आज कनोए स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय जोड़ी 41.152 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही। चीन के सोंग जिंग और कियांग ली ने 36.940 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण जीता।

उज्बेकिस्तान के आर्थर गुइलेव और इर्योजोन मामादालिएव ने 37.080 अंकों के साथ रजत पदक जीता। स्पर्धा का कांस्य कजाकिस्तान के मेरेय मेडेटोव और तिमुर खाइडारोव के नाम रहा जिन्होंने 37.371 अंक हासिल किए।

डाइविंग : स्प्रिंगबोर्ड के फाइनल में रामानंद ने किया निराश

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जकार्ता। भारत के रामानंद शर्मा यहां जारी एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को डाइविंग में पुरुषों की तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन कर सबसे नीचे 12वें स्थान पर रहे। 21 साल के रामानंद फाइनल में 325.45 का स्कोर कर 12 खिलाडिय़ों में आखिरी नंबर पर रहे।

उन्होंने 346.15 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस स्पर्धा में चीन के सियी शिई ने 560.80 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं शिई के हमवतन युवान काओ ने 540.05 के स्कोर के साथ रजत और मलेशिया के यिवेई चेव ने 456.20 का स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़े : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह