रिश्तेदारों को अगवा किये जाने के बाद 3 पुलिसकर्मियों ने दिया इस्तीफा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 सितम्बर 2018, 09:10 AM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से अगवा किए पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों को आतंकियों ने शुक्रवार शाम रिहा कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और अवंतीपुरा से कम से कम आठ लोगों को अगवा किया था। हालांकि पुलिस अभी इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि रिहा किए लोग घर पहुंचे हैं कि नहीं।

पुलिसवालों के परिजनों को आतंकियों द्वारा छोड देने के बाद उन्होंने इन लोगों को धमकी दी है कि सभी पुलिसवाले अपने पद से इस्तीफा दे दें। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो आगे रहम नहीं करेंगे। आतंकियों की धमकी के बाद त्राल में तीन एसपीओ ने इस्तीफा भी दे दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आतंकी इनमें से एक एसपीओ के घर में घुस गए थे। आतंकियों की धमकी के बाद पुलिसवालों के परिजनों में खौफ पैदा हो गया है।

वहीं दूसरी और आतंकी संगठन हिज्बुल ने बदले में अपने रिश्तेदारों की रिहाई की मांग भी रखी थी। आपको बता दें कि आतंकियों ने अपहरण की इस कार्रवाई को ऐसे समय में अंजाम दिया है जब केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। आतंकी इससे पहले भी कई सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर चुके हैं।
बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए सक्रिय आतंकवादियों ने अब जम्मू कश्मीर के पुलिसवालों के परिवारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीते 48 घंटों में 11 पुलिसवालों के परिवार के किसी न किसी सदस्य को अगवा कर लिया गया था।

इन लोगों को किया था अगवा...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन लोगों को किया था अगवा...
1. शोपियां में डीएसपी मोहम्मद सईद का भतीजा अदनान अशरफ।
2. शोपियां में एएसआई बशीर अहमद का बेटा यासिर अहमद।
3. अरवानी में सब इंस्पेक्टर नजीर अहमद का भाई आरिफ अहमद।
4. कुलगाम में मोहम्मद मकबूल का बेटा जुबैर अहमद।
5. कुलगाम में बशीर अहमद का बेटा फैजान अहमद।
6. कुलगाम में पुलिसवाले अब्दुल राथर का बेटा अहमद राथर।
7. त्राल में रफीक अहमद का बेटा आसिफ अहमद।
8. और त्राल में गुलाम हसन का बेटा नासिर अहमद।
दक्षिणी कश्मीर के अलग-अलग शहरों में पुलिसवालों के परिवारवालों को अगवा करने की इन घटनाओं के बीच कश्मीर में हिजबुल के ऑपरेशन चीफ रियाज नायकू ने एक ट्वीट किया जिसके आखिर में ‘आपरेशन इन ऑन वेलडन ब्वॉयस’ लिखा है।

माना जा रहा है कि रियाज नायकू ने ये ट्वीट जम्मू कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद को चुनौती देते हुए किया है।

रियाज ने ट्वीट में दी जान से मारने की धमकी...

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

रियाज ने ट्वीट में दी जान से मारने की धमकी...
रियाज ने अपने ट्वीट में लिखा है, पुलिस ने हमको मजबूर किया है यह सब करने के लिए। अब कान के बदले कान, मकान के बदले मकान। घर वालों के बदले घर वाले। अब किसी के लिए माफी नहीं। जिसको अपनी जान प्यारी है चुपचाप नौकरी छोड़ दे वरना मौत के लिए तैयार रहो।’

आपको बता दे, हिजबुल कमांडर रियाज नायकू वही आतंकी है जिसके पिता असददुल्लाह को कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने पुलवामा में उसके घर पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद असददुल्लाह को छोड़ दिया गया है। लेकिन ये आतंकी लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों पर उनके परिवारवालों को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं।

आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट...

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट...
आपको बता दे सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया है। जिसके बाद से आतंकियों के लिए घाटी में रहना मुश्किल हो गया। इसीलिए आतंकियों ने पहले पुलिसवालों को निशाना बनाया और अब उनके परिवारवालों को अगवा कर वो ऐसी दहशत पैदा करना चाहते हैं।

अब तक 27 पुलिसवालों को निशाना बना चुके हैं आतंकी...

जम्मू कश्मीर में पुलिस को निशाना बनाने की घटनाएं हर साल बढ़ती जा रही हैं। इस साल आतंकी अब तक 27 पुलिसवालों को निशाना बना चुके हैं। जबकि 2017 में 30 पुलिसवाले शहीद हुए थे। और 2016 में 17 पुलिसवाले शहीद हुए। ये घटनाएं ज्यादातर दक्षिणी कश्मीर के 7 जिलों में हो रही हैं। ये जिले पुलवामा, बारामुला, अनंतनाग, बडगाम, कुपवाड़ा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर हैं।

यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली