दो विजेताओं को मिलेगा डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018, 11:45 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब लाटरी विभाग द्वारा राखी बंपर-2018 के पहले दो इनामों की घोषणा कर दी गई है। यह इनाम के विजेता पहले दो व्यक्तियों को 1.50 -1.50 करोड़ रुपए के तौर पर दिए जाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट लॉटरी बंपर -2018 का ड्रॉ 29 अगस्त, 2018 को जिला परिषद लुधियाना में निकाला गया। इस ड्रॉ में 1.50 -1.50 करोड़ के दो पहले इनाम टिकट नंबर ए -207485 और बी-660446 को घोषित किए गए हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि लॉटरी विभाग द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए बंपर लॉटरी स्कीमों में पहले इनाम हमेशा ही बिकी हुई टिकटों में से आम जनता को दिए जाने की गारंटी दी जाती है। उन्होंने कहा कि राखी बंपर -2018 में भी पहले इनाम टिकट नंबर ए -207485, अंशु लाटरी एजेंसी, ज़ीरकपुर द्वारा और पहले इनाम की दूसरी टिकट नंबर बी-660446, संगरूर के डाकघर द्वारा आगे बेची गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब लाटरी विभाग द्वारा चलाई जा रही लॉटरी स्कीमों में आम जनता द्वारा पूरा विश्वास दिखाया जा रहा है, जिस कारण ही पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष टिकटों की बिक्री में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब स्टेट दीवाली बंपर -2018 की टिकटें जल्द ही सितम्बर महीने के अंदर उपलब्ध होंगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे