छात्र संघ चुनाव में मतदान के लिए उत्साह कम, 30 फीसदी भी नहीं पहुंचा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018, 3:43 PM (IST)

टोंक। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को शंातिपूर्वक सम्पन्न हुए जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों सहित विभिन्न पदो के लिए कुल दस उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बन्द हो गई। मतदान के दौरान कॉलेज सहित शहर में प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मतगणना 11 सितम्बर को होगी जिसके लिए छात्रसंघ प्रत्याशियों की मौजूदगी में सीलबंद कमरे में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियां रखी गई हैं।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को छात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार को उपयोग किया जिस दौरान मतदाताओं में मतदान के प्रति कोई रूचि नही दिखी जहां कुल 3529 मतदाताओं में से सिर्फ1047 मतदाताओं ने ही वोट डाले जो मात्र 29.64 प्रतिशत रहा। राजकीय महाविद्यालय टोंक छात्र संघ चुनाव में न तो छात्रो में नही किसी संगठन में कोई विशेष रूचि दिखाई दी छात्र संघ चुनाव में या तो जाति विशेष अथवा उम्मीदवार समर्थक ही नजर आये । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो.जेएल कुमावत ने बताया कि मतपेटियों को सुरक्षा के बीच जिला कोषागार टोंक में जमा कराई गई हैं। छात्र संघ चुनाव की मतगणना 11 सितम्बर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिस दिन मतगणना के तुरन्त बाद ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजकीय महाविद्यालय टोंक छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज पवेलियन में जा डटे जो अपने समर्थक मतदाताओं के निजी वाहनों में ला करके मतदान कराया । जिस दौरान महाविद्यालय टोंक में बिना परिचय पत्र के किसी भी छात्र या छात्रा को प्रवेश नही दिया गया वहीं सआदत पवेलियन में ही छात्र संघ के उम्मीदवारों के समर्थकों की चहल पहल रही जिस दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय वारदात नही हो सकें।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम