महिला ने मोबाइल के लिए ये क्या कर दिया, अपने बच्चे को ही...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018, 1:45 PM (IST)

अबूजा। आज के समय में लोग सब चीजों के बिना रह सकते है, लेकिन मोबाइल के बिना एक मिनट भी नहीं रह सकते है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि हाल ही में जो मामला सामने आया है वह यहीं बात साबित करता है।

दरअसल, एक महिला ने मोबाइल के लिए अपने बच्चे को ही बेच दिया। नाइजीरिया में एक लालची मां ने एक मोबाइल फोन की चाहत में अपने डेढ़ महीने के बच्चे की ही बोली लगा डाली।

यह घटना यहां के एडो राज्य की है। खबरों के मुताबिक, महिला को मोबाइल फोन खरीदना था और उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को 40,000 में बेच डाला।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही इस बात की शिकायत पुलिस में दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकारी के मुताबिक, इस महिला का नाम मिरेकल जॉनसन है, जिसने अपने डेढ़ माह के बच्चे को एक अनाथालय को बेच दिया था। जिसके बदले में उसे 40,000 रुपए मिले थे। वहीं जब यह मामला पुलिस के पास पहुंच तो उससे पूछताछ की गई और उसने अपना आरोप कुबूला है।

उसने अपने बच्चे को अपनी दोस्त मामा जॉय की मदद से एनांब्रा राज्य के ओनित्शा स्थित एक अनाथालय में बेचा था। वहीं पुलिस अब जॉनसन की दोस्त जॉय की तलाश में जुट गई है।

वहीं जॉय ने ही उस महिला को बच्चा बेचकर पति के लिए मोटरसाइकिल या कारोबार में मदद करने की सलाह दी थी। हालाकि महिला ने भी यह बात कुबूल की है कि वह बच्चे को बेचने के बाद मिले पैसे से मोबाइल नहीं खरीदना चाहती थी लेकिन दोस्त की जिद पर उसे यह खरीदना पड़ा।

ये भी पढ़ें - दुनिया का खतरनाक रेल ट्रैक, कमजोर न करें सफर