ब्लैकमेल कर रहे हैं फर्जी मानवाधिकार संगठन, सरकार को कार्रवाई के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018, 10:35 AM (IST)

जोधपुर। राज्य में मानवाधिकार आयोग के नाम पर कई फर्जी संगठन काम कर रहे है जो लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। ऐसे संगठनों के पदाधिकारी अपनी दुकानदारी चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां देकर उनके कार्ड बना रहे हैं। ऐसे संगठनों के खिलाफ राज्य मानवाधिकार आयोग ने कार्रवाई करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं।

राज्य मानवाधिकार आयोग के नाम से कई सामाजिक संगठनो द्वारा लोगों को ब्लैकमेल किए जाने व फर्जी आयोग के कार्यकर्ता के नाम पर आईकार्ड बनाकर देने जैसे मामले पर राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने ऐसे मामलो पर अंकुश लग सके इसको लेकर प्रसंज्ञान लिया है और सरकार के सोशल वेलफेयर डिपाटमेंट से ऐसे सामाजिक संगठनों की सूची भी मांगी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे