मुकोवा ने गरबाइन मुगुरुजा को अमेरिकी ओपन से किया बाहर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अगस्त 2018, 6:03 PM (IST)

न्यूयॉर्क। चेक गणराज्य की कैरोलिना मुकोवा ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को हराकर साल के चौथे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन से बाहर कर दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने बुधवार को खेले गए मैच में दूसरे दौर के पहले सेट में 5-1 की बढ़त के साथ शुरुआत की और 6-3 से पहला सेट अपने नाम कर लिया।

गैर वरीय और वल्र्ड नंबर-202 मुकोवा ने अगले दो सेट में शानदार वापसी की। उन्होंने आखिरी दो सेट 6-4, 6-4 से जीतकर विंबलडन और फ्रेंच ओपन चैम्पियन मुगुरुजा को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। तीसरे दौर में मुकोवा का सामना 18वीं सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी से होगा।

स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नंबर-1 नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कनाडा के वासेक पोस्पिसील को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नडाल ने अपने से चार साल छोटे पोस्पिसील को हराने के बाद कहा, अमेरिकी ओपन के पहले कुछ दिनों के बाद अब हमें बेहतर टेनिस देखने को मिलेगी। 38 डिग्री तापमान के बीच जहां पांच खिलाडिय़ों को मैच से रिटायर होना पड़ा वहीं नडाल ने अपना मैच जारी रखा। उन्होंने कहा, पहली बात, इन शर्तों के साथ खेलना ठीक नहीं है और दूसरी बात किसी के शरीर के लिए भी अच्छा नहीं है। यह न तो प्रशंसकों के लिए और ना ही खिलाडिय़ों के लिए सही है। मौजूदा चैम्पियन नडाल का अगले दौर में रूस के कारेन खाचनोव से मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह