ये 10 भारतीय ऐसे जमा चुके हैं शतक, सचिन तेंदुलकर हैं अव्वल, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अगस्त 2018, 3:47 PM (IST)

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट जगत पर राज किया था। वर्ष 1989 में पहला टेस्ट खेलने वाले सचिन ने अंतिम टेस्ट वर्ष 2013 में खेला था। सचिन के खाते में भारत की ओर से सर्वाधिक 200 टेस्ट हैं। उन्होंने 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। सचिन ने 51 शतक जमाए। उनका टॉप स्कोर नाबाद 248 रन रहा। साथ ही सचिन ने गेंदबाजी में भी अपना हुनर दिखाया। उन्होंने ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक और मीडियम पेसर गेंदों से 46 विकेट चटकाए। सचिन के नाम 115 कैच भी हैं।

सचिन तेंदुलकर सहित 10 भारतीयों ने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। आईए देखें उनका प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राहुल द्रविड़

टेस्ट : 163
रन : 13265
विकेट : 1
कैच : 209

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट : 134
रन : 8781
विकेट : 2
कैच : 135

अनिल कुंबले

टेस्ट : 132
रन : 2506
विकेट : 619
कैच : 60


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

कपिल देव

टेस्ट : 131
रन : 5248
विकेट : 434
कैच : 64

सुनील गावसकर

टेस्ट : 125
रन : 10122
विकेट : 1
कैच : 108

दिलीप वेंगसरकर

टेस्ट : 116
रन : 6868
विकेट : 0
कैच : 78


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

सौरव गांगुली

टेस्ट : 113
रन : 7212
विकेट : 32
कैच : 71

हरभजन सिंह

टेस्ट : 103
रन : 2224
विकेट : 417
कैच : 42

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट : 103
रन : 8503
विकेट : 40
कैच : 90

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता