गजब! अब चिलचिलाती गर्मी में खूब चलाएं बाइक, इस हेलमेट से नहीं आएंगे पसीने

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अगस्त 2018, 3:39 PM (IST)

नई दिल्ली। आज के वक्त में लगभग सभी लोगों के पास बाइक जरूर मिलेगी। अगर आपके पास भी बाइक है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। सर्दी के दिनों में तो लोग बाइक पर सवारी करके खूब एन्जॉय करते है, लेकिन गर्मियों के दिनों में बाइक चलाना बहुत मुश्किल होता है। इसका मुख्य कारण है एक तो तेज गर्मी और दूसरी हेलमेट पहनना।

ऐसे में बाइक चलाने वाले व्यक्ति के गर्मी में पसीने छूट जाते है। लेकिन अब नए हेलमेट से ऐसा नहीं होगा। जी हां, गर्मी के मौसम में नए हेलमेट से आराम से लंबी दूरी तक बाइक चला सकते है। बाइकों के लिए हेलमेट बनाने वाली कंपनी फिहर ने दुनिया का पहला एसी हेलमेट (फिहर एसीएच-1) लॉन्च कर दिया है।

बाइक चलाते समय यह हेलमेट न सिर्फ आपके दिमाग को ठंडा रखता है, बल्कि बाहर के गर्म तापमान के मुकाबले हेलमेट के भीतर के तापमान को भी नियंत्रित रखता है।

हेलमेट के पीछे लगा है एसी...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हेलमेट के पीछे लगा है एसी...
फिहर कंपनी ने जो एसी हेलमेट बनाया है वह आम हेलमेट के जैसा और उतने ही वजन का है। फिहर एसीएच-1 हेलमेट 1450 ग्राम का है, यानी कई अन्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के हेलमेट के मुकाबले इसका वजन कम है। इस हेलमेट के पीछे की तरफ एसी लगा है जो बाइक सवार के सिर को ठंडा रखता है।

वहीं, इसमें एंटी-फॉग (कुहासा रोधी) और एंटी-स्क्रैच फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, ताकि मौसम खराब होने पर भी बाइक सवारों को तकलीफ न हो। कंपनी का दावा है कि थर्मोइलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से बने इस हेलमेट को पहनने के बाद बाहर के मौसम के मुकाबले हेलमेट के भीतर का तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम रह सकता है।

1 हेलमेट की कीमत लगभग 40 हजार...

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

1 हेलमेट की कीमत लगभग 40 हजार...
फिहर कंपनी का यह फिहर एसीएच-1 हेलमेट दुनिया का पहला ऐसा हेलमेट है जिसमें एसी लगा है। फिहर एसीएच-1 हेलमेट के लिए आपको अच्छी-खासी कीमत चुकानी पड़ेगी।

कंपनी ने इस अनोखे हेलमेट की कीमत 599 डॉलर रखी है। लेकिन अभी यह हेलमेट खरीदने वालों को थोड़े कम पैसे देने होंगे, क्योंकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी ने इसकी कीमत 549.99 डॉलर यानी करीब 38 हजार 600 रुपए रखी है।

फिहर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप यह हेलमेट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। गर्मी और जाड़े के दिनों में इस हेलमेट का इस्तेमाल करना आसान होगा, लेकिन बारिश के मौसम में यह हेलमेट आप नहीं पहन सकेंगे। क्योंकि कंपनी ने सुरक्षा कारणों से बारिश के दौरान इस हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें - 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक