दूसरा वनडे : आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अगस्त 2018, 1:42 PM (IST)

बेलफास्ट (आयरलैंड)। टिम मुर्तगे (30/4 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और एंड्रयू बेलर्बिनी (60 रन) के शानदार अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

अफगानिस्तान ने यहां बुधवार को सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब मैदान में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया, जिसे आयरलैंड ने 37 गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। बेलर्बिनी का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है।

उन्होंने पहले वनडे में भी 55 रन बनाए थे। बेलर्बिनी ने दूसरे मैच में 92 गेंदों पर पांच चौके जड़े। उनके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 39 और सिमी सिंह ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 37 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद नबी ने 38 रन पर दो विकेट और आफताब आलम तथा मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट हासिल किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले, मेजबान आयरलैंड ने मेहमान अफगानिस्तान को 50 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन पर रोक दिया। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने 52 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन बनाए। कप्तान असगर अफगान ने 39 और रहमत शाह ने 32 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से मुर्तगे के अलावा पीटर चेज, केविन ओ ब्रायन और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह