राजसी वैभव व ठाठ-बाट के साथ निकली कजली तीज माता की शोभायात्रा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अगस्त 2018, 10:35 AM (IST)

बूंदी। नकली दुर्ग के लिए जान की बाजी लगाने वाले वीर कुंभा की धरती बूंदी के लोगों ने अपनी परंपराओं और आन बान के प्रति उत्साह और जज्बे में आज भी कमी नहीं आई। शहर में निकली ऐतिहासिक तीज माता की सवारी को देखने के लिए शहर का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कजली तीज माता की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा रामप्रकाश टॉकीज से शुरू हुई। शोभायात्रा में घुड़सवार हाथों में केसरिया ध्वज लिए तीज माता की अगवानी करते हुए चल रहे थे लोक कलाकार भी अपने-अपने वाद्य यंत्रों की धुनों पर नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे जब शोभायात्रा नाहर का चोहट्टा से आगे बढ़ी तो लोगों की भीड़ सवारी देखने के लिए उमड़ पड़ी तिलक चैक स्थित दमदमा मस्जिद की छत पर मुस्लिम समाज की महिलाएं बच्चे तीज की सवारी को देखने के लिए बैठे हुए नजर आए।


नगर परिषद द्वारा आयोजित कजली तीज महोत्सव के तहत 15 दिवसीय मेले का तीज माता की पूजा अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटन हुआ। सभापति महावीर मोदी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अशोक डोगरा थे। अध्यक्षता जिला कलेक्टर महेश चंद शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल थे सर्वप्रथम कजली तीज मेला मंच पर अतिथियों ने फीता काटकर 15 दिवसीय मेले का शुभारंभ किया और तीज माता की आरती उतारी। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डोगरा ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है । मेलो से आपसी भाईचारा और मेल मिलाप बढ़ता है । उन्होंने कहा कि यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है । बरसात के मौसम को देखते हुए नगर परिषद ने छाया के पुख्ता इंतजाम किए हैं जो सराहनीय है । साथ ही डोगरा ने मेला शुभारंभ की घोषणा की । अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर शर्माने कजली तीज मेले की जिले वासियों को बधाई दी और साथ ही कजली तीज के अवसर पर शहर में की गई सजावट अन्य इंतजामों को लेकर सभापति महावीर मोदी की प्रशंसा की। अंत में नगर परिषद सभापति ने सभी का आभार जताया । उन्होंने जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र वासियों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में कार्यक्रमों को देखने तथा मेले में अपनी भूमिका निभाने की अपील की ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


रोशनी से जगमगाती रही तीज माता की सवारी
बाजारों में आकर्षक विद्युत सज्जा, रोशनी से जगमगाती रही सवारी में कजली तीज माता की सजी धजी पालकी के आगे सभापति महावीर मोदी पार्षद नगर परिषद कर्मचारी व गणमान्य लोग शहर वासियों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा आयुक्त भोमाराम अरुणेश शर्मा में पार्षद रमेश हाड़ा हरिओम मेघवंशी योगेंद्र जैन संजय भूटानी संजय पांडे हरिप्रसाद बेरवा करण शंकर सैनी पेंशु सिंह मोहन कराड जेईएन जोधराज मीणा सहित राज कुमार दाधीच रुपेश शर्मा जितेंद्र आमेरा महावीर खंगार तुषार पारीक अनिल चतुर्वेदी दिनेश राठौर संजय शर्मा विकास सनाढ्य टिल्लू सोमानी लोकेश जैन ओम सैनी हंसराज नायक भंवर सिंह टेलर दिनेश पांचाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन इंटेक सचीव राजकुमार दाधीच ने किया ।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

शोभायात्रा में डेढ़ दर्जन से अधिक झांकियां थी उसमें वन में श्री राम सीता रक्तदान महादान कमलासन में श्री गणेश श्रवण कुमार राधा कृष्ण सहित महारानी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की झांकियां शामिल थी । शोभायात्रा की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं महिला पुरुष के जवान के साथ स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं की व्यवस्था बनाए चल रहे थे । शोभा यात्रा पर पूरी निगरानी डिप्टी समंदर सिंह के साथ शहर कोतवाल रमेश तिवारी सदर थाना अधिकारी अनिल जोशी रखे हुए थे। धान मंडी परिसर में विधायक अशोक डोगरा ने तीज माता की पूजा व आरती की इसी के साथ15 दिवसीय तीज महोत्सव की शुरुआत होे
यह रहे मौजूद
शोभायात्रा आयुक्त भोमाराम अरुणेश शर्मा में पार्षद रमेश हाड़ा हरिओम मेघवंशी योगेंद्र जैन संजय भूटानी संजय पांडे हरिप्रसाद बेरवा करण शंकर सैनी पेंशु सिंह मोहन कराड जेईएन जोधराज मीणा सहित राज कुमार दाधीच रुपेश शर्मा जितेंद्र आमेरा महावीर खंगार तुषार पारीक अनिल चतुर्वेदी दिनेश राठौर संजय शर्मा विकास सनाढ्य टिल्लू सोमानी लोकेश जैन ओम सैनी हंसराज नायक भंवर सिंह टेलर दिनेश पांचाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन इंटेक सचीव राजकुमार दाधीच ने किया ।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

यह रहा मुख्य आकर्षण

शोभायात्रा में डेढ़ दर्जन से अधिक झांकियां थी उसमें वन में श्री राम सीता रक्तदान महादान कमलासन में श्री गणेश श्रवण कुमार राधा कृष्ण सहित महारानी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की झांकियां शामिल थी । शोभायात्रा की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं महिला पुरुष के जवान के साथ स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं की व्यवस्था बनाए चल रहे थे । शोभा यात्रा पर पूरी निगरानी डिप्टी समंदर सिंह के साथ शहर कोतवाल रमेश तिवारी सदर थाना अधिकारी अनिल जोशी रखे हुए थे ।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल