नरेंद्र मोदी काठमांडू में, बिम्सटेक नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अगस्त 2018, 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के नेपाल दौरे के लिए काठमांडू पहुंच गए है। बिम्सटेक सम्मेलन में नेपाल दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का देश के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने स्वागत किया। पीएम मोदी दो दिवसीय ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन’ (बिम्सटेक) के चौथे सम्मेलन में शामिल होंगे। बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से सटे देशों के संगठन है। कार्यक्रम की शुरुआत में बिम्सटेक के नेता संयुक्त रूप से आज सम्मेलन के आयोजक नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे।

आपको बता दें कि आज दोपहर में इसका पूर्ण सत्र होगा। वहीं, रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज भी होगा। अगले दिन यानि कल 31 अगस्त को सदस्य देशों के नेताओं की मुलाकातें और बैठकें होंगी और दोपहर बाद विम्सटेक का समापन सत्र होगा। सम्मेलन के बाद संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।

बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी होगी। असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी को लेकर जारी सियासी घमसान के बीच दोनों नेता पहली बार आमने सामने होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे