ऐसा राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ, जो अब हुआ... जानने के लिए पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 अगस्त 2018, 9:39 PM (IST)

पाली/सोजत/जयपुर। प्रदेश में सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को एक साथ करने का काम किया है। किसी भी गंभीर बीमारी के लिए 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए खर्च तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को पाली जिले के सोजत में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना में अब तक 2100 करोड़ रुपए का निशुल्क इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पांच वर्ष पहले जो राजस्थान देश में 26वें पायेदान पर था, अब वह दूसरे नंबर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि 2013 में प्रदेश में बिना छात्र वाले 130 विद्यालय चल रहे थे। हमने विद्यालयों का रेशनलाइजेशन करने के बाद सभी 10 हजार ग्राम पंचायतों में स्कूलों का क्रमोनयन कर दिया है। इन वर्षों में 72 हजार नए शिक्षकों की भर्ती से रिक्तियों की संख्या 50 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत हो गई है। आने वाले दिनों में 86 हजार शिक्षकों की और भर्ती हो जाने पर खाली पदों की संख्या केवल 2 प्रतिशत ही रह जाएगी।

राजे ने कहा कि राजस्थान के किसानों को पहली बार फसली कर्ज माफी का इतना बड़ा लाभ मिला है। सरकार ने 30 लाख से अधिक किसानों का 9000 करोड़ रुपए का कृषि ऋण माफ किया है। पाली जिले में 1.25 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है, जिनका लगभग 300 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ हुआ है। इसके साथ-साथ सहकारिता समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों को 80 हजार करोड़ रुपए के नए फसली ऋण वितरित किए जा रहे हैं, जो देश में सबसे अधिक है।
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में भी राजस्थान देश में अग्रणी राज्य है। सरकार ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को लाभान्वित किया है। बीते पांच वर्षों में 15 लाख से अधिक लोगों को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार तथा 3.25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का फायदा उठाकर 20 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त किए हैं। ये युवा उद्यमी लाखों दूसरे लोगों को रोजगार देने की क्षमता रखते हैं।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजे ने कहा कि राजस्थान अब बीमारू प्रदेश नहीं रह गया है। हमने पूरे राज्य में घूम-घूम कर लोगों की आवश्यकता के अनुसार योजनाएं बनाकर समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश को एक परिवार मानकर सभी 36 कौमों के साथ मिलकर उनकी भलाई का काम किया है। हमारा मानना है कि जब प्रदेश का आमजन खुश, समृद्ध और मजबूती के साथ एकजुट होगा। तभी विकसित राजस्थान का वो सपना साकार हो सकेगा, जो हम सबने देखा है।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

मुख्यमंत्री के समारोह में पहुंचने पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने फूल-मालाएं, चुनरी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में राजे ने 10 स्कूली बालिकाओं को साइकिल और एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइ-साइकिल भेंट की।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, केन्द्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री पीपी चौधरी, सांसद मदनलाल सैनी एवं रामनारायण डूडी, विधायक अशोक परनामी और संजना आंगरी, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

लाभार्थियों ने आभार व्यक्त किया



ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थी इन्द्रलाल का उपस्थित लोगों से परिचय कराते हुए कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की कई दूसरी योजनाओें का भी लाभ लिया है। इन्द्रलाल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, दिव्यांग पेंशन और पालनहार योजना सहित राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की लाभार्थी बालिका चंचल ने भी लोगों को बताया कि उसके दिल में छेद की बीमारी का जयपुर के एक बड़े निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज हुआ है। इसके लिए उसे 10 दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल