चतुष्कोणीय वनडे सीरीज : भारत बी ने ऑस्ट्रेलिया ए को हरा जीता खिताब

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 अगस्त 2018, 6:29 PM (IST)

बेंगलुरू। भारत बी ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के खिताब पर कब्जा जमा लिया। उसने यहां खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को 81 गेंदों पहले 9 विकेट से रौंद दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 47.5 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई।

ओपनर डी आर्की शॉर्ट (72) और विकेटकीपर कैरे (53) ने अर्धशतक जमाए। कप्तान टिम हैड खाता भी नहीं खोल पाए। उस्मान ख्वाजा ने 23 व एश्टन एगर ने 17 रन का योगदान दिया। श्रेयस गोपाल ने तीन और सिद्धार्थ कौल, नितिन सैनी व दीपक हुड्डा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भारत बी ने 36.3 ओवर में एक विकेट खोकर मंजिल हासिल कर ली।

कप्तान मनीष पांडे, शुभमन गिल व मयंक अग्रवाल ने फिफ्टी लगाई। मनीष 73 व गिल 66 रन पर नाबाद लौटे, जबकि मयंक 69 रन पर आउट हुए। ईशान किशन ने 13 रन की पारी खेली। एगर ने एक विकेट लिया। मनीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ए को मिला तीसरा स्थान


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बेंगलुरू। भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को हराकर चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी कर सात विकेट परर 275 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 67 व अंबाति रायुडू ने 66 रन बनाए। नितिश राणा 30, विकेटकीपर संजू सैमसन 26, समर्थ 23 पर आउट हुए, जबकि क्रुणाय पांड्या 24 रन पर नाबाद रहे।

दीपक चाहर ने 16 रन बनाए। हेंड्रिक्स ने तीन व फ्राईलिंक ने दो विकेट चटकाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 37.1 ओवर में 151 रन पर ही सिमट गई। मुथुसैमी ने 40 व फरहान बेहारदीन ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने तीन, चाहर व मयंक मार्कंडेय ने 2-2 और खलील अहमद व क्रुणाल ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता