ओप्पो का रियलमी 2 स्मार्टफोन लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी बिक्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 अगस्त 2018, 6:00 PM (IST)

नई दिल्ली। ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने मंगलवार को यहां ‘रियलमी 2’ स्मार्टफोन लॉन्च किया। स्मार्टफोन की बिक्री चार सितंबर से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

तीन जीबी रैम, 32जीबी रोम वाले रियलमी-2 वैरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है, जबकि चार जीबी रैम, 64जीबी रोम वैरिएंट वाले रियलमी-2 की कीमत 10,990 रुपये है। इसके साथ ही रियलमी नॉच फुल स्क्रीन की पेशकश वाला देश का पहला स्मार्टफोन बन गया है।

रियलमी-2 स्मार्टफोन एक्लेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, 4,230 एमएएच बैटरी, डुअल 4जी वीओएलटीई और चार जीबी तक रैम के साथ आता है। इसके अलावा नए फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो रियलमी 1 में नहीं था। इस कीमत में स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत श्याओमी, रेडमी और नोकिया 3.1 जैसे हैंडसेट से होगी।

रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस (720 गुणा 1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा, ‘‘युवा-केंद्रित ब्रांड के तौर पर हम किफायती कीमतों पर फोन मुहैया कराकर हमेशा से अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए प्रयासरत रहे हैं और यही वजह है कि रियलमी 2 को डायमंड-कटिंग डिजाइन, बड़ी बैटरी और आकर्षक कीमतों के साथ सब-10 के सेगमेंट में भारत के पहले नॉच फुल स्क्रीन स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


रियलमी 2 तीन स्टाइलिश रंगों डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू के साथ दो वर्जन में उपलब्ध होगा। डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड को चार सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा जबकि डायमंड ब्लू इस साल अक्टूबर के शुरू तक उपलब्ध हो जाएगा।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल