चौथे टेस्ट में 1 विकेट लेते ही इन 6 की श्रेणी में आ जाएंगे ईशांत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 अगस्त 2018, 4:24 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस समय भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। वे नॉटिंघम में खेले गए पिछले टेस्ट में भी चार महत्वपूर्ण विकेट झटकने में सफल रहे।

2 सितंबर को 30 साल के होने जा रहे ईशांत से साउथम्पटन में 30 अगस्त से होने जा रहे चौथे टेस्ट में भी भारत को काफी उम्मीदें रहेंगी। वे इस टेस्ट में 250 का आंकड़ा छूने को तैयार है। भारत के छह गेंदबाज यह मील का पत्थर पार कर चुके हैं। ईशांत के 85 टेस्ट में 35.16 के औसत व 3.25 के इकोनोमी रेट के साथ 249 विकेट हैं। ईशांत का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74/7 विकेट है।

अब हम देखेंगे 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले 6 भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अनिल कुंबले

टेस्ट : 132
विकेट : 619
औसत : 29.65
इकोनोमी रेट : 2.69
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 74/10 विकेट

कपिल देव


टेस्ट : 131
विकेट : 434
औसत : 29.64
इकोनोमी रेट : 2.78
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 83/9 विकेट

हरभजन सिंह


टेस्ट : 103
विकेट : 417
औसत : 32.46
इकोनोमी रेट : 2.84
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 84/8 विकेट


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट : 61
विकेट : 324
औसत : 25.45
इकोनोमी रेट : 2.88
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 59/7 विकेट

जहीर खान

टेस्ट : 92
विकेट : 311
औसत : 32.94
इकोनोमी रेट : 3.27
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 87/7 विकेट

बिशन सिंह बेदी

टेस्ट : 67
विकेट : 266
औसत : 28.71
इकोनोमी रेट : 2.14
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 98/7 विकेट

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता