एशियाई खेल (स्क्वैश) : भारतीय महिला टीम ने चीन को 3-0 से हराया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 अगस्त 2018, 1:32 PM (IST)

जकार्ता। भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को ग्रुप स्तर में खेले गए मैच में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पूल-बी में खेले गए मैच में चीन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। यह भारत की लगातार चौथी जीत है। ग्रुप स्तर पर भारतीय टीम का अगला और आखिरी मुकाबला गुरुवार को हांगकांग से होगा।

भारत की महिला स्क्वैश टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना शामिल हैं। इससे पहले भारत ने मंगलवार को इंडोनेशिया को 3-0 से हराया था। भारत ने शुरुआती दो मुकाबलों में ईरान और थाईलैंड को भी इसी अंतर से पराजित किया था। भारत सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुका है।

प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे अमलराज-मधुरिका

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जकार्ता। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अमलराज एंथोनी और मधुरिका पाटकर की जोड़ी को 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर होना पड़ा। भारतीय जोड़ी को अंतिम-16 दौर में हांगकांग की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। क्वान हो और चिंग हो ली की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमलराज और मधुरिका की जोड़ी को 26 मिनटों के भीतर 3-1 (6-11, 11-7, 11-5, 11-4) से हराया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता