अमेरिकी ओपन : योहाना कोंटा पहले दौर में ही बाहर, इन्होंने दी मात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 अगस्त 2018, 11:47 AM (IST)

न्यूयॉर्क। ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा को साल के चौथे ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने मात दी। गार्सिया ने 27 वर्षीया कोंटा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

यह पहली बार है कि कोंटा को किसी भी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में कोई सीड नहीं दी गई थी। कोंटा ने कहा, उन्होंने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन तरीके का प्रदर्शन किया। ऐसे में मेरे लिए अपनी लय को हासिल कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। गार्सिया ने आखिरकार दिखा दिया कि क्यों वह विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।

स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अच्छी शुरुआत करते हुए अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग में जहां फेडरर ने जापान के योशिहितो निशिओका को मात दी, वहीं जोकोविक ने हंगरी के मार्टन फुसोविक्स को हराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

37 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने योशिहितो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना फ्रांस के बेनोइट पेरे से होगा। पेरे ने अपने पहले दौर के मैच में आस्ट्रिया के डेनिस नोवाक को 7-6 (6), 3-6, 7-5 , 7-6 (5), से हराया था। अपने करियर के 14वें ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने की कोशिश में आगे बढ़ रहे जोकोविक ने मार्टन को 6-3, 3-6, 6-4, 6-0 से हराकर बाहर किया। अगले दौर में उनका सामना अमेरिका के टेनीस सैंडग्रीन से होगा।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह