रॉयल एनफील्ड की नई बाइक लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 अगस्त 2018, 9:55 PM (IST)

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रैंड रॉयल एनफील्ड के भारतीय बाजार में बुलेट मोटरसाइकिल के जलवे हैं। बदलते समय के दौर में इसका डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। युवाओं में बढ़ते क्रेज को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने भारत में क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इसकी कीमत 1.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी है। ये स्पेशल एडिशन बाइक इंडियन आम्र्ड फोर्सेज से इंस्पायर्ड है, जिसे इस मोटरसाइकल की स्टाइलिंग में देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्लासिक 350 सीरीज में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को एयरबोर्न ब्लू और स्टार्मराइडर सैंड कलर्स में उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं ये बाइक के लिए 40 से ज्यादा एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध होगी और इन सब पर 2 साल की वारंटी मिलेगी।

इसकी परिकल्पना भारतीय सशस्त्र बलों के साथ रॉयल एनफील्ड के 65 सालों ले सहयोग (1952 से) के प्रति सम्मान के रूप में की गई है।

इस लॉन्च पर रॉयल एनफील्ड के प्रेसिडेंट, रूद्रतेज (रूडी) ने कहा कि ‘रॉयल एनफील्ड में हमारा लक्ष्य है। ‘मेड लिखे ए गन’ हम 1950 के शुरूआती दशक से ही सशस्त्र सेनाओं के साथ जुड़े रहे हैं और अब तक सशस्त्र बलों को मोटरसाइकिलों की आपूर्ति करने वाले सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता बने हुए हैं। इस सहयोग से प्रेरित होकर हमने क्लासिक सिग्नल्स 350 को एयरबोर्न ब्लू और स्टार्मराइडर सैंड कलर्स में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...