रेलवे भर्ती बोर्ड : RRB ग्रुप डी के 62907 पदों पर ऐसे होगी परीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 अगस्त 2018, 8:02 PM (IST)

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी ग्रुप डी करीब 62907 पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) की तिथि घोषित कर दी है। रेलवे द्वारा ग्रुड-डी में अलग-अलग पदों के लिए सीबीटी 17 सितंबर 2018 से आयोजित किया जाएगा। सुत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के अनुसार, परीक्षा शुरू होने की तिथि से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

बता दे, रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अगस्त-सितम्बर में आयोजित किया जाना निर्धारित थी। भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत शामिल पदों में ट्रैक मेंटेनर, गेटमैन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/ इंजीनियरिंग/ सिग्नल और दूरसंचार विभाग में हेल्पर तथा पोर्टर्स और अन्य अलग-अलग (कुल 62907) रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना मार्च में जारी की गई थी।

रेलवे गु्रप डी की परीक्षाएं नाम के अक्षरों के आधार पर आयोजित की जाएगी। परिक्षार्थी अपने नाम के वर्ण के अनुसार बताए गए कार्यक्रम में परीक्षा में हिस्सा ले सकते है।

अक्षरों के आधार पर होंगी परीक्षा...

1. A, B, T, Q, O, L, F, E से शुरू होने वाले अक्षर के अभ्यर्थी की परीक्षा होगी।
2. R, Y, H, N से शुरू होने वाले अक्षर के अभ्यर्थी की परीक्षा होगी।
3. K, M, V से शुरू होने वाले अक्षर के अभ्यर्थी की परीक्षा होगी।
4. C, I, S से शुरू होने वाले अक्षर के अभ्यर्थी की परीक्षा होगी।
5. U, W, X, Y, Z, G, P, J, D से शुरू होने वाले अक्षर के अभ्यर्थी की परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे