पंजाब कांग्रेस सरकार गैंगस्टरों को दे रही है बढ़ावा : जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 अगस्त 2018, 5:43 PM (IST)

तरनतारन/चंडीगढ़। शिरोमणी अकाली दल के सीनियर मित प्रधान और सांसद खडूर साहब, जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने कहा कि गोइंदवाल साहिब की पवित्र धरती बाजार भोली साहिब बाजार में दो गैंगस्टर गुटों की तरफ से अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं। इस घटना के बाद पंजाब कांग्रेस सरकार और प्रशासन पूरी तरह फेल और असफल नजर आए। इससे साफ पता चलता है कि कानून व्यवस्था पर पंजाब कांग्रेस सरकार और प्रशासन का कोई भी नियंत्रण नहीं रहा और कांग्रेस सरकार का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार राज करने के योग्य नहीं है, क्योंकि इस सरकार के नुमाइंदों की तरफ से गैंगवार गुटों को प्रोत्साहन किया जाता है। उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि पंजाब कांग्रेस सरकार किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो रही है और इस फेल हो रही सरकार को जनता जल्द बाहर का रास्ता दिखाएगी।

इसके अलावा सांसद ब्रह्मपुरा ने आरोप लगाया है कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इस कांग्रेस सरकार ने मजबूर किया हुआ है कि वह गैंगस्टरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करे। कांग्रेस पार्टी गैंगस्टरों के द्वारा सूबे का माहौल खराब करना और अपना दबदबा कायम रखना चाहती है, जो भारत के संविधान और कानून के विरुद्ध है। इसलिए पंजाब की जनता को कांग्रेस सरकार की ऐसी कार्रवाई की जानकारी होनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे