चुनाव-2019 के लिए मोदी-शाह करेंगे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 अगस्त 2018, 09:16 AM (IST)

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी साल होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह आज दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ चुनाव में जीत के लिए चर्चा करेंगे। बैठक दिल्ली के 6, दीन दयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगी। बैठक की शुरुआत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी।
इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं। अभी बीजेपी के लिए ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं। ये चुनाव 2019 के चुनाव की भूमिका तय करेंगे। इसलिए बीजेपी का सारा फोकस अभी इन तीन राज्यों के चुनाव पर है। चुनाव पर चर्चा के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मंगलवार को दिल्ली में बुलाया गया है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में देश के 15 बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम को बुलाया गया है। बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। सुबह करीब 10 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ 2019 के चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 2019 चुनाव प्रचार अभियान को लेकर भी रूपरेखा का निर्धारण किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...

अमित शाह करेंगे बैठक की शुरुआत

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे, जिसके बाद दिन भर अलग-अलग सत्र में तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार अभियान की रणनीति, एनडीए गठबंधन, संगठन स्तर पर कामकाज समेत केंद्रीय योजनाओं को राज्यवार और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद शाम को बैठक के समापन के दौरान पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को अलग-अलग विषयों पर दिशा-निर्देश देंगे।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...