नाइट मैराथन से हुई जयपुर बाय नाइट के छठे संस्करण की भव्य शुरूआत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 अगस्त 2018, 2:57 PM (IST)

जयपुर । ’जयपुर बाय नाइट’ की शुरूआत शनिवार रात को ’नाइट मैराथन’ के साथ हुई। मैराथन में लगभग 2000 रनर्स ने भाग लिया। अपनी तरह की अनूठी ’जयपुर बाय नाइट मैराथन’ का फ्लैग आॅफ राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका, जयपुर बाय नाइट की ब्रांड एंबेसडर दीया कुमारी, दक्षिण-पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरीश मैथसन, सीआईआई राजस्थान के चैयरमेन अनिल साबू, , यंग इंडियन्स के चैयरमेन श्रेयांस कासलीवाल और अन्य अतिथियों ने रात 10 बजे किया ।


यह फेस्टिवल सीआईआई, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड तथा यंग इंडियन (वाईआई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर ’तौफिक साबरी एंड फ्रैन्ड्स बैंड’ द्वारा रंगारंग म्यूजिकल कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद 8 स्टेप स्टूडियो के समर सिंह द्वारा ’जुम्बा’ वर्कआॅउट डांस व वार्म-अप सैशन का शानदार प्रदर्शन किया गया।

होटल क्लार्क आमेर से शुरू हुई इस नाइट मैराथन की दो कैटेगरीज़ थी जिनमें पहली कैटेगरी में टाइमिंग चिप के साथ 10 किलोमीटर की दौड़ तथा दूसरी कैटेगरी में टाइमिंग चिप के बिना 5 किलोमीटर की दौड़ हुई। 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभागियों ने होटल क्लार्क आमेर से दौड़ आरम्भ कर राजस्थान यूर्निवसिटी के मैन गेट तक गये और दोबारा होटल क्लार्क आमेर लौटकर इसे समाप्त किया। वहीं 5 किलोमीटर की मैराथन में प्रतिभागियों ने होटल क्र्लाक आमेर से दौड़तें हुये ओटीएस चैराह से पुनः होटल क्र्लाक आमेर पहुंचकर इसे समाप्त किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों की सुविधा के लिये एम्बुलेन्स, पानी तथा मेडिकल वैन की व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किया गया।


’जयपुर बाय नाइट मैराथन’ के विजेताओं में़ पुरूष वर्ग में मोहित ने सबसे कम समय (33.20 मिनट) में मैराथन पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर शुभम (36.49 मिनट) और तीसरे स्थान पर अमन कुमार (40.15 मिनट) रहे। महिला वर्ग में 11 साल की स्नेहा ने 49.19 मिनट पर सर्वप्रथम मैराथन पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं दूसरे स्थान पर चारू ने 51.31 मिनट तथा तीसरे स्थान पर नुपूर ने 52.34 मिनट पर दौड़ पूरी की। आर्मी कैटेगरी में पहले स्थान पर सुनील कुमार 34.35 मिनट, दूसरे स्थान पर तेजस 34.56 मिनट तथा तीसरे स्थान पर धर्मेन्द्र ने 35.20 मिनट पर दौड पूरी कर सफलता दर्ज की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दे कि रात्रि में गुलाबी नगर की सुंदरता एवं विरासत को निहारने एवं नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये इस नाइट मैराथन का आयोजन किया जाता है। मैराथन में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उतरप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र व राजस्थान के साथ 11 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें मैराथन लवर्स, सरकारी कर्मचारी, उघोग जगत के सदस्य व कर्मचारी अपने परिवाजनों तथा बच्चों के साथ, आर्मी आॅफिसर्स, पुलिस आॅफिसर्स और जवान शामिल थे।




ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

28 अगस्त व बुधवार 29 अगस्त को शाम 6.30 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में बस्कर्स डांस गु्रप के द्वारा डी-फेस्ट इंटर स्कूल डांस काॅम्पीटिशन का आयोजन होगा। वहीं 1 सितंबर को शाम 8 बजे होटल क्लार्क आमेर में ’वुमन कार रैली’ आयोजित की जायेगी तथा रविवार 2 सितंबर की शाम को सिटी पैलेस में बीबी रसेल द्वारा राजस्थान खादी फैशन शो और ’अग्नी बैंड’ व ’आर्मी बैंड’ का लाइव म्युजिकल प्रदर्शन तथा ’द बाइट फेस्ट’ से इस भव्य फेस्टिवल का समापन होगा।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल