मन की बात : अटल, केरल, महिला सुरक्षा सहित इन मुद्दों पर बोले मोदी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 अगस्त 2018, 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात के 47वें संस्करण के माध्यम से देशवासियों से रूबरू हुए। महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में मोदी ने रक्षा बंधन, जन्माष्टमी व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए ओबीसी आयोग बनाने के साथ उसे संवैधानिक दर्जा दिया।

इससे गरीब दलितों का उत्पीडऩ से बचाव हो सकेगा। संसद में इस सत्र में पिछड़ा और युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कई विधेयकों को पारित किया गया। लोकसभा ने 21 और राज्यसभा ने 14 विधेयकों को पारित किया। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए कहा कि वे एक ऐसे राष्ट्रनेता थे जो निधन से पहले 10 साल से सक्रिय राजनीति से दूर थे, लेकिन इसके बाद भी वे लोगों के मन से दूर नहीं हुए।

अटलजी का एक अहम पहलू यह है कि उन्होंने राजनीतिक संस्कृति में बदलाव किया। 91वें संशोधन अधिनियम 2003 के लिए भारत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इससे दलबदल विरोधी कानून के तहत तय सीमा एक तिहाई से बढ़ाकर दो तिहाई कर दी गई। दलबदल पर अयोग्य ठहराने का भी प्रावधान जोड़ा गया। राज्यों की कैबिनेट में यह तय किया गया कि कुल विधायकों की 15 फीसदी संख्या ही मंत्रीपरिषद में शामिल हो सकती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोदी ने कहा कि संस्कृत के सुभाषित हमेशा प्रेरणा देते हैं। भारत रत्न विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस 15 सितंबर को इंजिनियर डे के तौर पर मनाया जाएगा। मोदी ने कहा कि केरल में भीषण बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को गंवाया है। मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। मुझे विश्वास है कि राज्य के लोगों के जज्बे और अदम्य साहस के दाम पर प्रदेश फिर खड़ा हो जाएगा।

महिला सुरक्षा की बात करते हुए मोदी ने बताया कि दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए संसद में कानून लाया गया। मध्य प्रदेश के मंदसौर में अदालत ने बहुत कम वक्त में दोषी को फांसी की सजा सुनाई। मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया है, अभी राज्यसभा से पास होना है। मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए खड़ा है।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...