उप्र : सीबीआई ने रेल अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 अगस्त 2018, 10:37 AM (IST)

आगरा। ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने आगरा कैंट स्टेशन पर इंजीनियरिंग शाखा में तैनात अधिशाशी अभियंता निर्माण पन्ना लाल शैलानी को गिरफ्तार कर गाजियाबाद ले गई है।

जानकारी के मुताबिक, आगरा कैंट स्टेशन पर डिप्टी चीफ इंजीनियर के कार्यालय में शुक्रवार शाम सीबीआई की टीम ने छापा मारा। टीम ने इसके बाद कार्यालय में सभी कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ कराए और कार्यालय के सारे रिकार्ड चेक किया। इस दौरान किसी को भी कार्यालय में आने और जाने नहीं दिया गया।

बताते हैं कि सीबीआई की कार्यवाही शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे तक चली। इसके बाद टीम अधिशासी अभियंता पन्ना लाल को गिरफ्तार कर अपने साथ गाजियाबाद ले गई। वहां उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोप है कि पन्ना लाल ने ठेकेदार से पांच लाख रुपये मांगी थी, जिसकी शिकायत पर ही यह काईवाई की गई।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के डीसीएम-पीआरओ डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने अधिशासी अभियंता को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रकरण की अधिक जानकारी नहीं है।

(आईएएनएस/आईपीएन)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे