बुगाति ने अनवील की यह सुपरकार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 अगस्त 2018, 4:03 PM (IST)

मोंटेरे (कैलिफोर्निया)। बुगाति ने यहां अपनी अद्भुत डिवो सुपर स्पोट्र्स कार को अनवील कर दिया। फ्रेंच लक्जरी ब्रांड के इस वाहन की कीमत 5.8 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपए) है। इसकी सभी 40 यूनिट ऑलरेडी सोल्ड हो गई है। फ्रेंच रेसिंग ड्राईवर व दो बार के टरागा फ्लोरियो विजेता अल्बर्ट डिवो के नाम पर इस कार का नाम रखा गया है।

डिवो ने टाइप 35 बुगाति कार में कई रेस जीती थी। डिवो सुपर स्पोट्र्स कार भविष्य में बुगाति को आगे ले जा सकती है। बुगाति के प्रेसिडेंट स्टीफन विंकेलमैन ने कहा कि आज तक एक आधुनिक बुगाति ने हाई परफोरमेंस, स्ट्रेट लाइन डायनेमिक्स और लक्जरियस कंफर्ट के बीच एक परफेक्ट बैलेंस दिया है। हाइपर ग्रैंड टूरर बुगाति चिरोन की तुलना में डिवो का ज्यादा फोकस ड्राइविंग डायनेमिक्स पर है।

हाइपर कार 77 पाउंड लाइटर है, जबकि इसका एरोडायनेमिक्स डाउनफोर्स का एडिशनल 198 पाउंड जनरेट करता है। विंकेलमैन ने कहा कि डिवो लेटरल एक्सलरेशन, एजिलिटी और कॉर्नरिंग में सिग्निफिकेंटली हायर परफोरमेंस देती है। हालांकि डिवो व चिरोन दोनों बुगाति का 8 लीटर, 1500 हॉर्सपॉवर, क्वैड टर्बो, डब्ल्यू-16 सिलेंडर इंजन शेयर करते हैं। कंपनी ने डिवो की 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार को लेकर कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन यह कंफर्म किया कि इसकी टॉप स्पीड करीब 236 मील प्रति घंटे तक सीमित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार में अदर क्लासिक बुगाति ब्रैंड कार्स के अदर क्लासिक की एलीमेंट्स भी हैं। इसमें होर्सशू शेप्ड फ्रंट ग्रिल, विकल साइड पर फेम्ड बुगाति सिग्नेचर लाइन और जब कार को ऊपर से देखा जाता है तो फेमिलियर फिन है जो लोंगिटुडिनल एक्सिस शोकेस करता है। डिवो डिजाइन फिलोसोफी फॉर्म फॉलोज परफोरमेंस का एक फर्दर एक्जाम्पल है। इस केस में इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने कॉर्नरिंग स्पीड्स और लेटरल डायनेमिक्स पर फोकस किया है। कार के पाट्र्स कलर्ड टाइटेनियम लिक्विड सिल्वर हैं, जबकि अदर पाट्र्स डिवो रेसिंग ब्लू में पेंटेड हैं। ये डिवो के लिए दो स्ट्राइकिंग ह्यूज हैं।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...