दिलीप ट्रॉफी : रजनीश और परवेज रसूल के दम पर इंडिया रेड हावी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 अगस्त 2018, 11:28 AM (IST)

डिंडिगुल (तमिलनाडु)। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रजनीश गुरबानी और परवेज रसूल के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया रेड ने यहां जारी दिलीप ट्रॉफी के मैच के दूसरे दिन इंडिया ब्लू को सकंट में पहुंचा दिया। इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के पांच बल्लेबाज 183 रनों पर ही पवेलियन भेज दिए हैं। इंडिया ब्लू की उम्मीदें 86 रन बनाकर खेल रहे ध्रूव शौरे पर हैं।

उनके साथ विकेट पर खड़े सौरभ कुमार को अभी खाता खोलना बाकी है। इंडिया ब्लू ने 18 के कुल स्कोर पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। अभिषेक रमन (12) को 15 को कुल स्कोर पर गुरबानी ने अपना शिकार बनाया। वहीं रसूल ने 17 के कुल स्कोर पर फैज फजल (1) को बोल्ड कर दिया। एक रन बाद ही गुरबानी ने अनमोलप्रीत सिंह (1) को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद घ्रूव ने रिकी भुई (41) के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 130 रनों तक पहुंचाया। यहां बाबा अपराजित ने भुई को आउट कर इंडिया रेड को चौथी सफलता दिलाई। श्रीकर भरत (35) ने भी ध्रूव के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। भरत को भी रसूल ने अपना शिकार बना ध्रूव को एक बार फिर अकेला छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले, इंडिया रेड ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 256 रनों के साथ की। दूसरे दिन हालांकि आशुतोष सिंह के अलावा इंडिया रेड का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। आशुतोष अकेले संघर्ष करते हुए 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया रेड की तरफ से सिद्देश लाड ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 142 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। संजय रामास्वामी ने 149 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता