मालपुरा दंगा : कर्फ्यू के दौरान दस दुकानों में आगजनी, STF और RAC तैनात

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 10:32 PM (IST)

टोंक। मालपुरा में कावड़ियों पर हमले के बाद हुए कस्बे में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। STF और RAC की कंपनियों की तैनाती और कर्फ्यू लगने के बाद भी लोगों ने सुभाष चौक के पास दस दुकानों में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आठ लोगों को नामजद किया हुआ है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।

गुरुवार को इस हमले के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को 10 बंद दुकानों ने आग लगा दी। इन दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। कुछ लोगों द्वारा लगाई गई इस आग को लगातार बुझाने की कोशिश की जा रही है। मालपुरा में स्थिति ज्यादा बिगड़ जाने के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं और लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यहां पर एक समाज विशेष की धर्मशाला में भी जमकर तोड़-फोड़ की गई। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। बिगड़ती हुई स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। पूरे शहर में गुरुवार से ही पुलिस जाब्ता तैनात है। वहीं गुरुवार को घायल हुए कावड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल