RSMSSB में स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए बढ़ी तारीख

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 7:44 PM (IST)

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर ने स्टेनोग्राफर के रिक्त पड़े 1085 पदों पर भर्ती के लिए पिछले महीने 04 जुलाई 2018 को अधिसूचना जारी की थी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2018 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब इन पदों के लिए उम्मीदवार 2 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
पद नाम : स्टेनोग्राफर।
पदों की कुल संख्या : 1085 कुल पद।

शैक्षिणक योग्यता :
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना पर जाकर सभी पदों से सबंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की ( 01जनवरी 2019 तक) न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 40 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए वहीं गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी / (राजस्थान) के ओबीसी के लिए 350 रुपए और राजस्थान के एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए देय है।

नोट :
अन्य राज्यों के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को राजस्थान में सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1AJVAOh_G5TMLQnmyjtN8BhxuqRHS4TXS/view

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे