होमटोम ने 'स्माटर इंडिया' के लिए लांच किए 3 स्मार्टफोन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 6:36 PM (IST)

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निमार्ता-होमटोम ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स का रेंज लांच किया। होमटोम ने अपने फ्लैगशिप इवेंट के दौरान तीन स्मार्टफोन-एच-1, एच-3 और एच-5 लांच किए गए। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने होमटोम के इन तीन नए स्मार्टफोन्स के रेंज को लांच किया।

ये स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट के हैं और ये आम लोगों की पहुंच में हैं। अपने क्लास में बेस्ट माने जाने वाले कई शानदार फीचर्स से लैस ये फोन्स एंड्रायड ओरियो 8.1 आपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनका स्क्रीन डिसप्ले शानदार है और साथ ही साथ इनका बैटरी लाइफ भी बेहतरीन है।

अपने खास फीचरों के दम पर ये भारतीय फोन बाजार में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं।

हॉमटॉम एच-1 ...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हॉमटॉम एच-1 ...
ब्लैक एंड गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध हॉमटॉम एच-1 मॉडल 3000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसका 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले काफी आकर्षक है और उपयोगकर्ता 13 एमपी + 2 एमपी प्राथमिक और 8 एमपी सेकेंडरी कैमरे के साथ अद्भुत चित्र क्लिक कर सकते हैं।

डिवाइस में दो माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट हैं और प्रोसेसर एमटीके 1.3गीगा हट्र्ज 64 बिट है। डिवाइस 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम से युक्त है। इसके अलावा, यह सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है।

हॉमटॉम एच-3...

ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर

हॉमटॉम एच-3...
ब्लैक, सिल्वर और ब्लू वेरिएंट्स में उपलब्ध हॉमटॉम एच-3 मॉडल 3500 एमएएच बैटरी द्वारा संचालित होता है। साथ ही इसमें 5.5 इंच का एचडी + इन-सेल डिसप्ले है। कैमरा क्रमश: 13 एमपी + 2 एमपी प्राथमिक और 8 एमपी सेकेंड्री लेंस के साथ आता है।

फोन में धातु यूनिबॉडी डिजाइन है। यह फोन दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट के प्रावधान के साथ आता है। डिवाइस में एमटीके 1.3गीगा हट्र्ज 64 बिट प्रोसेसर है और इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है। यह मॉडल सुरक्षा के लिए सामने में बहुत विश्वसनीय फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी प्रदान करता है।

हॉमटॉम एच-5...

ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे

हॉमटॉम एच-5...
ब्लैक एंड गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध हॉमटॉम एच-5 इस मॉडल में 3300 एमएएच की बैटरी है। इसमें एचडी + इन-सेल 5.7 इंच डिसप्ले है। डिवाइस का प्रोसेसर एमटीके 1.3गीगाहट्र्ज 64 बिट है। डिवाइस में 16 एमपी + 2 एमपी प्राथमिक के साथ एक शक्तिशाली कैमरा है और 8 एमपी सेकेंडरी लेंस है। फोन में दोहरी माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट हैं और 3 जीबी रैम और 32 जीबी रॉम के साथ आते हैं।

सभी होमटॉम मोबाइल फोन 3 साल की वारंटी और 2 गुना स्क्रीन प्रतिस्थापन कवर के साथ आते हैं। इस रेंज की शुरूआती कीमत 7499 रुपये है और इसे खुदरा स्टोर से हासिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान