जैसलमेर में नारी शक्ति सम्मेलन से हुआ राजस्थान गौरव यात्रा का आगाज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 5:42 PM (IST)

जैसलमेर। जोधपुर संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा के दूसरे चरण का ऐतिहासिक आगाज आज स्वर्ण नगरी 'जैसलमेर' के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन से हुआ। यहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित राजपूत सहित विभिन्न समाज की महिलाओं ने यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी को चुनरी ओढ़ाकर व तलवार भेंट कर भव्य स्वागत कर किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने देवी स्वरूपा महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार कोई राज्य सरकार बेटियों के पैदा होने से लेकर उनके बुढ़ापे तक का पूरा ध्यान रख रही है। राजश्री योजना, साइकिल, स्कूटी व लैपटॉप योजना, भामाशाह योजना तथा पेंशन योजना जैसी कई योजनाओं से महिलाओं की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन आया है और वे अब सशक्त होकर समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी ली।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम