मनोरंजन का फुल डोज है ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 3:57 PM (IST)

फिल्म : हैप्पी फिर भाग जाएगी
निर्माता : आनंद एल राय, कृष्णा लूला
निर्देशक : मुदस्सर अजीज
कलाकार : सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल, जस्सी गिल, पियूष मिश्रा, डायना पेंटी, अली फजल


मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ आज रिलीज हो गई है। साल 2016 में आई डायाना पेंटी, अली फजल और जिम्मी शेरगिल की हैप्पी भाग जाएगी इस बार डबल मजे के साथ वापस लौटी है। फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में इस बार सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आ रही है। लेकिन इस बार फिल्म में डायना का केवल स्पेशल अपीयरेंस है। पूरी फिल्म सोनाक्षी सिन्हा के कंधो पर है।

पिछली बार हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी और इस बार दो-दो हैप्पी हैं, जो चीन के अलग-अलग शहरों में भाग रही हैं। इस बार उन्हें ढूढऩे से ज्यादा बचाने की जद्दोजहद भी है। फिल्म भले चीन पर बेस्ड हो, लेकिन वह आपको बहुत ही खूबसूरती से लगातार पटियाला, अमृतसर, दिल्ली, कश्मीर और पाकिस्तान से जोड़ कर रखती हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


कहानी : ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’
अमृतसर की रहने वाली दो महिलाएं हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी की कहानी है। एक हैप्पी (डायना पेंटी) अपने पति गुड्डू (अली फजल) के कॉन्सर्ट के लिए चीन आती है। तो दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) अपनी जॉब और मंगेतर को ढूंढते हुए चीन पहुंचती है। एयरपोर्ट पर कुछ चीनी किडनैपर पहली हैप्पी (डायना पेंटी) को किडनैप करने आते हैं, लेकिन एक जैसे नाम होने की वजह से वह गलती से दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी) को किडनैप कर लेते हैं।

फिर इसी चक्कर में चीनी, हिंदुस्तान से दमन बग्गा (जिम्मी शेरगिल) और पाकिस्तान के एएसपी उस्मान अफ्रीदी (पियूष मिश्रा) को अगवा कर चीन ले आते हैं। दूसरी ओर हैप्पी चीनियों के चुंगुल से फरार हो जाती है। उसकी मुलाकात भारतीय एम्बेसी के खुशवंत सिंह गिल (जस्सी गिल) से होती है। फिर कहानी में धमाल शुरू होती है। धीरे-धीरे सारे किरदार एक दूसरे में मिलते जाते हैं तो मजा और भी बढ़ जाता है। हैप्पी, दमन, उस्मान, खुशवंत, गुड्डू चीनियों को मत दे पाते हैं या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग:-
पूरी फिल्म दूसरी हैप्पी के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सोनाक्षी सिन्हा ने बखूबी निभाया है। सोनाक्षी का अभिनय उभरकर सामने आता है। हिंदी-पंजाबी में अपनी डायलॉग डिलीवरी से सोनाक्षी अमृतसर की हरप्रीत कौर को पर्दे पर जीवंत कर देती हैं। जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा के बीच की नोकझोंक और जिम्मी के तकिया-कलाम वाले छोटे-छोटे डायलॉग फील गुड का एहसास देते हैं। डायना पेंटी और अली फजल इस फिल्म में भी नजर आए हैं। लेकिन दोनों का रोल काफी छोटा है।

निर्देशन :
फि़ल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले काफी कसी हुई है। फस्र्ट हॉफ में एक दो जगह ऐसा लगता है कि फिल्म ढीली हो रही है लेकिन, कुल मिलाकर ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ एक मनोरंजक फि़ल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म की काफी शूटिंग चाइना में हुई है और चाइनीज लैंग्वेज भी यूज की गई है।