कोटा बैराज बांध ओवरफ्लो, चंबल में छोड़ा 9 हजार क्यूसेक पानी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 12:11 PM (IST)

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में तेज बारिश के चलते कोटा बैराज बांध से चंबल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। चंबल में पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कोटा जिले में तेज बारिश हो रही है। कोटा बैराज बांध ओवरफ्लो हो रहा है। कोटा जलसंसाधन विभाग ने डैम से एक-एक घंटे के भीतर गुरूवार तक चंबल नदी में 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया। हालांकि इससे चंबल नदी के जलस्तर में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। लेकिन तेज बारिश होती रही तो चंबल नदी ऊफन कर तबाही कर सकती है। वर्तमान में चंबल नदी का जलस्तर 185.76 मीटर पर चल रहा है।

इधर आगर-मालवा की बारिश ने पार्वती नदी में उफान ला दिया है। नतीजा पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से श्योपुर-कोटा मार्ग पर बॉर्डर पर स्थित खातौली पुल 4 फीट तक डूब गया है। जिससे बुधवार रात से ही यह मार्ग बंद हो गया है। इससे कोटा से श्योपुर व श्योपुर से कोटा जाने वाले यात्रियों की मुसीबत एक बार फिर खड़ी हो गई है। बुधवार की रात में पार्वती का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर एक साथ 4 मीटर तक बढ़ा, जिससे 188.00 मीटर पर चल रही पार्वती नदी का जलस्तर 192.18 मीटर पर पहुंच गया। नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही श्योपुर-कोटा को जोड़ने वाला खातौली पुल पानी भी पानी में 4 फीट तक डूब गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुरूवार की सुबह तक भी जलस्तर में कोई कमी नहीं थी, पानी लगातार घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा था। जिससे कोटा व श्योपुर के बीच का संपर्क टूट गया। नतीजा लोगों ने कोटा से श्योपुर व श्योपुर से कोटा जाना मुनासिब नहीं समझा। जिन लोगों को श्योपुर व कोटा आना-जाना था, उन्हें बसों में अतिरिक्त किराया देना पड़ा, क्योंकि बसो को भी 40 किमी का फेरा लगाकर लालसोठ व बारां होकर आना-जाना पड़ा। बारिश के सीजन में पार्वती पुल पर पानी आने से पांचवीं बार श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हुआ है।

यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल