परिवार सहित अजमेर दरगाह पहुंचे देवगौड़ा, किेए पुष्कर दर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018, 10:26 AM (IST)

अजमेर। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा तथा उनके पुत्र व कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी परिवार सहित गुरुवार को अजमेर दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर हाजिरी देने पहुंचे। अजमेर दरगाह जियारत कर उन्होंने ख्वाजा साहब से देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

पुष्कर दर्शन के बाद सर्किट हाउस में कुछ विश्राम करके देवगौड़ा करीब सवा 2 बजे दरगाह पहुंचे। वहां से चलकर अास्ताना शरीफ तक पहुंचे तक तब तक 2.27 हो चुके थे, यानी आस्ताना शरीफ मामूल होने में महज 3 मिनट ही बचे थे। उन्हें सबसे पहले आस्ताना शरीफ में ले जाया गया, जहां उन्होंने मजार शरीफ पर चादर पेश की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पूर्व प्रधानमंत्री को सैयद लियाकत मोईनी ने जियारत कराई, जबकि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को सैयद बाकर चिश्ती ने जियारत कराई। अंजुमन सैयदजादगान की ओर से उनका इस्तकबाल किया गया। पारिवारिक यात्रा बताते हुए उन्होंने राजनीति से जुड़ा किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल