पुलिस, फोरेंसिक साइंस और ज्यूडिशियरी से ही नागरिक सुरक्षित : मोदी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 अगस्त 2018, 9:03 PM (IST)

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में एक दिवसीय दौरे पर रहे हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले वलसाड गए । वहां उन्होंने 1,727 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत 1.15 लाख आवासों को उनके लाभार्थियों को सौंप दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक सरकारी चिकित्सालय, जूनागढ़ नगर निगम की 13 परियोजनाओं और जूनागढ़ शहर में खोखर्दा स्थित एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में गुजरात फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की चौथे दीक्षांत समारोह में भाग लिए। इसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के बाद मोदी ने कहा कि पुलिस, फोरेंसिक साइंस और न्यायपालिका, ये तीनों ही क्रिमिनल जस्टिस डिलिवरी सिस्टम के अभिन्न अंग होते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस देश में ये तीनों अंग ज्यादा मजबूत होंगे, उतने ही वहां के नागरिक सुरक्षित रह पाएंगे और आपराधिक गतिविधियां पर नियंत्रण रहेगा। मोदी ने कहा कि इसी सोच के साथ बीतें सालों से गुजरात में एक समग्र रूप से अप्रोच के साथ इन तीनों स्तंभों को विकसित करने का कार्य शुरू किया गया था। रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी यानि एक तरह से कानून-व्यवस्था से जुड़ा कंपलीट पैकेज है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के बदलते समय में अपराधी अपने अपराध को छिपाने के लिए, बचने के लिए जिस तरह के तरीके अपना रहे हैं, उस स्थिति में, ये उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है कि हर व्यक्ति को ये ऐहसास हो कि अगर वो कुछ गलत करेगा, तो पकड़ा जरूर जाएगा । उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के भय की ये भावना, और अदालत में उसका अपराध साबित होने का भय, अपराध को नियंत्रण रखने में बहुत मददगार साबित होगा। यहीं पर फॉरेंसिक साइंस की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाती है।

इससे पहले जूनागढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां पर कई सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये जो विकास आप जो देख रहे हैं, ये सब बदलते भारत के लक्षण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में औषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां पर सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी


प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 1-2 साल में भारत के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, गुजरात ने ही मुझे बड़ा किया है। 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे उस दिन भारत के हर व्यक्ति के पास अपना एक घर होगा।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’