मालपुरा में कांवड़ यात्रियों पर हमला, 10 घायल, 10 लापता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 अगस्त 2018, 6:20 PM (IST)

टोंक। जिले के मालपुरा कस्बे में गुरुवार को बीसलपुर बांध से मालपुरा आ रही कांवड़ यात्रा पर सादात मोहल्ला में एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं करीबन एक दर्जन कांवड़िये घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की गाड़ी व रोडवेज बस पर भी पथराव किया गया और रोडवेज बस के कंडक्टर से भी मारपीट की। अचानक हुए पथराव से पुलिस बल भी पीछे हट गया। बाद में आरएसी जवानों ने मोर्चा संभाला। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र दाधीच अतिरिक्त पुलिस बल लेकर मालपुरा रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध से जल लेकर मालपुरा के लिए गुरुवार सुबह कांवड़ यात्रा रवाना हुई थी। शाम को कांवड़ यात्रा सादात मोहल्ला से गुजर रही थी। इस दौरान अचानक एक समुदाय विशेष की ओर से मकानों से पथराव कर दिया गया। माजरा पुलिस समझ पाती उस दौरान ही पुलिस की गाड़ी सहित रोडवेज बस पर भी हमला बोल दिया गया।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 25 अगस्त से 132 केवी जीएसएस स्टेडियम पर आने वाली 132 केवी डबल सर्किट लाइन के टावर को शिफ्ट किया जाएगा। इसकी वजह से 132 केवी जीएसएस स्टेडियम पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

जयपुर नगर वृत्त के अधीक्षण अभियंता अजीत सक्सेना ने बताया कि विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 25 अगस्त से किए जा रहे 132 केवी डबल सर्किट लाइन के टावर शिफ्टिंग कार्य में लगभग 10 दिन का समय लगेगा, जिससे 132 केवी जीएसएस स्टेडियम से विद्युत आपूर्ति वाले सी-स्कीम, लालकोठी, ज्योतिनगर एवं आसपास के उपभोक्ताओं को इन दिनों एकल स्रोत पर ही बिजली मिल सकेगी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि सचिवालय, योजना भवन, एस.एम.एस. अस्पताल, विधान सभा, ए.जी. ऑफिस, इनकम टैक्स ऑफिस, उच्च न्यायालय परिसर एवं आस-पास के रिहायशी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति एकल स्रोत पर ही रहेगी और किसी कारणवश फॉल्ट होने की दशा में विद्युत आपूर्ति बहाल करने में थोड़ा समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम