ये है दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां, हर वक्त जान का खतरा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 अगस्त 2018, 4:48 PM (IST)

आज के दौर में बहुत कम लोग हैं जो अपनी नौकरी से खुश रहते हैं। किसी को काम को, तो किसी को अपने प्रमोशन की, तो किसी को अपनी घरेलू समस्याओं को लेकर परेशान रहते है। हर कोई अपनी नौकरी को लेकर अपना रोना रोते है। ऐसे कई लोग है जो अपने काम को लेकर संतुष्ट नहीं है। वे अपनी नौकरी को लेकर कई प्रकार की अपेक्षा करते है, लेकिन वो सभी पूरी नहीं हो पाती है। ये लोग अपनी नौकरी में कई प्रकार की कमियां निकालते हैं।

आज आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे है जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे। जी हां, दुनिया में कुछ ऐसी नौकरियां भी है जिनमें अपनी जान को जोखिम में डालकर करनी पडती है। इन नौकरियों के बारे में आप जानेंगे तो आपको अपनी ही नौकरी अच्छी लगेगी। सुरक्षा को लेकर इन नौकरियों को करना तो दूर की बात आप इनके के बारे में सोच भी नहीं सकते।

तो आपके लिए पेश है कि कुछ चुनिंदा नौकरियां, जिनमें हर समय बड़ा खतरा रहता है:-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1. पावर लाइन वर्कर :-
पावर लाइन की मरम्त करने वाले लोगों की नौकरी मुश्किल होती है। इस नौकरी में काफी खतरा माना जाता है। इसमें लोगों को ऊंचे-ऊंचे टावरों पर चढक़र हाईटेंशन लाइनों की मरम्मत करनी पड़ती है। इसमें कोई शिफ्ट नहीं और कोई तय वक्त नहीं होता।

ये भी पढ़ें - दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!

2. सांप का दूध निकालना :-
दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियों में इससे भी माना जाता है। इस नौकरी से हर साल कई लोगों को अपनी जान गवानी पडती है। हालांकि इस नौकरी के दौरान लोगों को सुरक्षा दी जाती है, लेकिन सांप का दूध निकालने की प्रक्रिया के दौरान काफी खतरा रहता है क्योंकि इस प्रक्रिया में जहरीले सांप के साथ काफी जद्दोजहद होती है।

ये भी पढ़ें - युवक के कान से निकली जिंदा छिपकली, लेकिन...

3. स्टंटमैन:-
फिल्म में ऐक्शन और मार-धाड़ के सीन भला किसे अच्छे नहीं लगते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन ऐक्शन स्टंट्स को करने वाले स्टंटमैन कितने खतरे में रहते हैं। स्टंट्स को करते समय उनकी जान को हमेशा ही खतरा रहता है। कई स्टंटमैन इस नौकरी के दौरान अपनी जान गवानी पड़ती है।

ये भी पढ़ें - PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान

4. बम स्क्वाड:-
बम निरोधी दस्ते में काम करने वाले लोगों की नौकरी भी किसी खतरे से कम नहीं है। यह शायद किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है। ये लोग अपनी जान पर खेलकर यह बाकी लोगों की जान बचाते हैं।

ये भी पढ़ें - युवक के कान से निकली जिंदा छिपकली, लेकिन...

5. सल्फर का खदान करने वाला
यह इंडोनेशिया की पॉप्युलर नौकरियों में से एक है, लेकिन इसमें खतरा बहुत है। सल्फर की खदानों में काम करने वाले लोगों के फेफड़े गल जाते हैं और उनकी आंखों में जलन होने लगती है। यहां तक कि गले और छाती में भी काफी ज़ख्म हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी