विराट कोहली की कप्तानी में धाक, अब सिर्फ इनसे रह गए पीछे, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 अगस्त 2018, 3:48 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने पांच मैच की सीरीज में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में खेला गया तीसरा टेस्ट 203 रन के विशाल अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली बतौर कप्तान भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने 38वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए 22 जीते, 7 हारे और 9 ड्रॉ खेले हैं।

उनका सफलता प्रतिशत 57.89 है। कोहली ने इन मैचों में 16 शतकों की मदद से 3896 रन बनाए हैं। कोहली ने वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी संभाली थी। वे वनडे और टी20 में भी टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं।

अब हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के 5 और सफलतम टेस्ट कप्तान :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट : 60
जीत : 27
हार : 18
ड्रॉ : 15
सफलता प्रतिशत : 45.00
रन : 3454
शिकार : 187 कैच, 24 स्टंप

सौरव गांगुली

टेस्ट : 49
जीत : 21
हार : 13
ड्रॉ : 15
सफलता प्रतिशत : 42.85
रन : 2561
विकेट : 5

मोहम्मद अजहरूद्दीन

टेस्ट : 47
जीत : 14
हार : 14
ड्रॉ : 19
सफलता प्रतिशत : 29.78
रन : 2856
विकेट : 0


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

सुनील गावसकर

टेस्ट : 47
जीत : 9
हार : 8
ड्रॉ : 30
सफलता प्रतिशत : 19.14
रन : 3449
विकेट : 0

मंसूर अली खान पटौदी


टेस्ट : 40
जीत : 9
हार : 19
ड्रॉ : 12
सफलता प्रतिशत : 22.50
रन : 2424
विकेट : 1

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह