प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों के सामूहिक ‘ई-गृह प्रवेश’

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अगस्त 2018, 9:44 PM (IST)


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों के सामूहिक ‘ई-गृह प्रवेश’ में शामिल होंगे। मोदी एक सरकारी चिकित्सालय, जूनागढ़ नगर निगम की 13 परियोजनाओं और जूनागढ़ शहर में खोखर्दा स्थित एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मोदी गांधीनगर में ‘फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’ में दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और दिल्ली लौटने से पहले ‘सोमनाथ ट्रस्ट’ की बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वलसाड जिले के जुजवा गांव में एक विशाल जनसभा में ‘ई-गृह प्रवेश’ समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गुजरात में एक लाख आवासों का निर्माण हो गया है। 26 जिलों में इन घरों के लाभार्थी संयुक्त ‘ई-गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वलसाड में दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों -वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग- के लाभार्थी इकट्ठे होंगे। अन्य जिलों के लाभार्थियों का ई-गृह प्रवेश ब्लॉक स्तर पर होगा। ये लाभार्थी वीडियो लिंक के माध्यम से वलसाड में मुख्य समारोह से जुड़ेंगे। मोदी ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना’, ‘मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना’ और ‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को रोजगार पत्र तथा प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे