चार लोग मिलकर खेल रहे थे ये खेल, जाना पड़ेगा जेल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अगस्त 2018, 9:39 PM (IST)

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे रुपए भी बरामद किए हैं। ये सभी लोग ताशपत्ती से जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से 5570 रुपए और 52 ताशपत्ती बरामद की गई।

उपायुक्त जयपुर पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर में जुए सट्‌टे की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रतन सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम आस मोहम्मद के सुपरविजन में झोटवाड़ा सर्किल में जुआ सट्‌टे के मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

करधनी थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी खोराबीसल से चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामेश्वर, बलबीर सिंह, धौलूराम की टीम बनाई गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुखबिर से सूचना मिलने पर बालाजी धर्मकांटा के पास रीको एरिया सरणाडूंगर पर जुआ खेलते चार लोगों राम शर्मा (22) पुत्र सीताराम बागड़ा निवासी बिजली पावर हाउस के पास बागड़ों की ढाणी, सरना थाना करधनी, गोविंद सैनी (25) पुत्र बलदेव माली निवासी बालाजी विहार, शुभरामपुरा थाना करधनी, राजेन्द्र कुमार (22) पुत्र संतोष कुमार नाई निवासी अब्दुलपुर पो. चौबेपुर थाना चौबेपुर जिला कानपुर (यूपी) हाल निवासी हरिकृपा आटा मिल्स सरना डूंगर जयपुर एवं धर्मेन्द्र सिंह (30) पुत्र कल्याण सिंह राजपूत निवासी गांव बरवा थाना रावतपुरा जिला भिण्ड (एमपी) हाल निवासी हरिकृपा आटा मिल्स सरना डूंगर थाना करधनी जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - सुहागरात को ही पति ने पत्नी के साथ यह क्या कर डाला

पुलिस ने उनके कब्जे से जुआ की राशि 5570 रुपए और ताशपत्ती जब्त कर लिए।

ये भी पढ़ें - गर्भवति बकरी से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, मौत के बाद पुलिस से की शिकायत