पाटन-भीलड़ी ट्रेक का कार्य अंतिम चरण में, अगले सप्ताह में शुरू होगा इंजन ट्रायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अगस्त 2018, 2:42 PM (IST)

जालोर। क्षेत्रीय सांसद देवजी भाई पटेल ने बुधवार को रेलवे के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर पाटन-भीलड़ी रेलवे ट्रेक पर विश्व हेरिटेज स्थल रानी की वाव निर्माणाधीन रेलवे लाईन का कार्य जल्दी पूर्ण कर ट्रेनों का सुचारू संचालन के बारे में चर्चा की।
रेलवे अधिकारियों ने सांसद देवजी पटेल को बताया कि रानी की वाव रेलवे ट्रेक का कार्य लगभग अंतिम चरण में है जिसे इस माह के अगले सप्ताह में इंजन ट्रायल शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया की ट्रेक का संपूर्ण कार्य दिसम्बर, 2018 से पहले पूर्ण करने की शत प्रतिशत कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एनएच-27 पर ब्रिज संख्या 141 की विभागीय एनओसी लंबित होने से देरी हो रही थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उक्त विभागीय एनओसी के लिए सांसद पटेल ने मंत्री से वार्ताकर शीघ्र दिलवाने का अनुरोध किया। जिस पर मंत्री ने जल्द ही आवश्यक विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर एनओसी जारी करने की बात कही।
सांसद पटेल ने बताया कि दिसम्बर, 2018 तक पाटन-भीलड़ी रेलवे ट्रेक का संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने पर लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से होगा जिससे क्षेत्र के प्रवासियों को आवागमन हेतु अच्छी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम