कोटा बैराज के 3 गेट खोले, चंबल से सटे कई गांवों में अलर्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अगस्त 2018, 1:36 PM (IST)

कोटा। मौसम विभाग की 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं डेम भी ओवर फ्लो हो रहे हैं। कोटा में बीती रात से हो रही तेज बरसात के बाद जल संसाधन विभाग ने कोटा बैराज के तीन गेट खोल दिए हैं। बैराज से पानी छोड़ने से पहले चंबल से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया गया था। चंबल किनारे बसे गांवों को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए उन्हें सावचेत रहने के निर्देश दिए गए। चंबल नदी में उफान आने से पहले ही चंबल से सटे कई गांवों के पटवारियों को अलर्ट कर दिया है।

मंगलवार को करौली आरएस अधिकारी व मंडरायल एसडीएम मुकेश मीना ने डंगरिया गांव के अस्थल घाट से चंबल नदी का जायजा लिया। वही गिरदावर तथा करणपुर,महाराजपुरा व कसेड ग्राम पंचायत के पटवारियों को मुख्यालय पर ठहरने के निर्देश दिए हैं। वहीं इससे पहले एसडीएम ने करणपुर उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। कोटा बैराज से चंबल नदी में भारी पानी छोड़ने व इधर करणपुर क्षेत्र में बारिश आने से कई गावों को खतरा मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैराज के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश व जवाहरसागर बांध से पानी की आवक होने पर बैराज से शाम 6 बजे डाउन स्ट्रीम चंबल नदी में 9944 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बैराज में जवाहर सागर बांध से लगातार 5573 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, ऐसे में कोटा बैराज के दो गेट तीन तीन फीट खोले गए, जबकि एक गेट दो फीट खोला गया। अभी बैराज का जल स्तर 852.40 फीट है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम