बारिश की फुहारों के बीच अदा की ईदु उल जुहा की नमाज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अगस्त 2018, 1:16 PM (IST)

बूंदी। ईदु उल जुहा का त्योहार बुधवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया। शहर में सुबह से हो रही रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के बीच तय समय पर ईद की नमाज अदा की गई।
नवलसागर स्थित ईदगाह में शहरकाजी गुलामे गौस ने नमाज अदा कराई वही मीरा का बाग में मौलाना निजामुद्दीन द्वारा नमाज अदा कराई गई। नमाज से पहले काजी साहब ने नमाजियों को कुरबानी के तरीके और ईसके फजाईल व मसाईल पर तकरीर की। इस दौरान मुफ्ती नदीम अख्तर की भी तकरीर हुई। इस अवसर पर सभी मस्जिदों के इमामों ने नमाज में जिले में अच्छी बरसात की दुआकी साथ ही केरल मे बाढ पीडित की हर संभव मदद के लिए भी अपील की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


इस अवसर पर जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा,अति.जिला कलक्टर राजेश जोशी, एस.पी. ओम प्रकाश ,अति.पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह,पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ममता शर्मा,पीसीसी सचिव समृद्व शर्मा ,पूर्व सेवादल जिलाध्यक्ष गोपाल दाधिच सहित कही गणमान्य लोग बारिश के बाउजुद मुबारकबाद देने पहुचे सभी ने जिले में अमन चेन व सुख शान्ति की दुआ मांगी और कोमी एकता के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम