12 सितंबर को लॉन्च होंगे Apple iPhone 2018, प्री ऑर्डर 14 सितंबर को : रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अगस्त 2018, 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी Apple सितंबर में आईफोन के नए मॉडल लाने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर आईफोन के लेटेस्ट मॉडल के बारे में अफवाहों का बाजार काफी गर्म है। मीडियाई खबरों की माने तो एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 2018 के प्री-ऑर्डर और लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ है। जर्मन की एक वेबसाइट Macerkopf के अनुसार 14 सितंबर से आईफोन 2018 मॉडल्स के लिए प्री ऑर्डर शुरू हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार 12 सितंबर तक आईफोन के ये नए मॉडल लॉन्च होंगे। बताया जा रहा है कि इस दिन आईफोन के 3 मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 सितंबर को आईओएस 12 रिलीज किया जाएगा। इंटरनेट पर हुई जानकारी लीक और अफवाहों की माने तो लॉन्च होने जा रहे तीनों मॉडल iPhone 2018, iPhone XS और iPhone XS Plus होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये होंगे फीचर्स :-
माना जा रहा है कि iPhone XS Plus में इस बार 6.5 इंच की डिस्पले दी जाएगी। वहीं iPhone 2018 में 6.1 इंच और iPhone XS में 5.8 इंच डिस्पले मिल सकती है। तीनों मॉडल नोच स्क्रीन के साथ हो सकते हैं। इसके साथ तीनो में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ ही माना जा रहा इस बार आईफोन अपने इन मॉडल में टच आईडी को खत्म कर सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि ये सभी मॉडल काले, सफेद, नीले, ग्रे, ऑरेन्ज और लाल रंग में लॉन्च किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम