फेक न्यूज पर सरकार सख्त, व्हाट्सएप CO के सामने रखी ये शर्तं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 अगस्त 2018, 4:00 PM (IST)

नई दिल्ली। फर्जी खबरों और अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग जैसी कई घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। सरकार ने फर्जी खबरों पर सख्त रुख अपनाते हुए व्हाट्सएप को देश में स्थानीय इकाई स्थापित करने के लिए कहा है। साथ ही फर्जी संदेशों के स्त्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान खोजने को कहा है। केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने व्हॉटसऐप के सीईओ क्रिस डैनियल से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मुलाकत के दौरान तीन मुद्दों पर प्रमुखता से बात हुई और व्हाट्सएप की टीम भारतीय कानून के अधीन रहकर काम करने के लिए खुशी-खुशी तैयार है।
रविशंकर प्रसाद के मुताबिक व्हाट्सएप को भारत में एक शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है, जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। साथ ही उन्हें भारत में एक कॉर्पोरेट दफ्तर भी खोलने के लिए कहा गया है, जिसके लिए व्हाट्सएप की टीम ने हामी भरी है। साथ ही टीम को भारतीय कानून के भीतर काम करने के लिए भी कहा गया है। इसके लिए भी टीम राजी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, क्रिस डेनियल से झूठी खबरों और अफवाहों के बारे में भी चर्चा हुई है। जहां मंत्रालय ने उन्हें इस मामले में भारतीय कानून के निहितार्थ की विस्तार से चर्चा की है। इसके अलावा प्रसाद की ओर से टीम को ऑडियो और वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की सलाह दी गई है।
आपको बता दें कि फेक न्यूज और अफवाहों के बाद व्हाट्सएप ने सभी प्रमुख अखबारों में ऐड देकर इनसे बचने का तरीका समझाया था। इसके साथ ही व्हाट्सएप ने अपने फीचर्स में भी कई बड़े बदलाव किए और फॉरवर्ड मेसेज के साथ ही पता चल जाता है कि मेसेज फॉरवर्ड किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली