अब कर्नाटक में बाढ, भूस्खलन का कहर, आठ लोगों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 अगस्त 2018, 7:11 PM (IST)

कोडागू । अभी केरल की बाढ की भंयकर त्रासदी कम भी नहीं हुई थी कि कर्नाटक प्रदेश में भी बारिश का कहर बरपाना प्रारंभ हो गया है। इसमें प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कोडागू है। सोमवार को यहां एक बार फिर भारी बारिश होना प्रारंभ हो गया है। इसका यह प्रभाव रहा है कि कई क्षेत्रों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। बताया जा रहा है कि बाढ़ से यहां अब तक 8 लोगों की मौत हो गई।

कोडागू जिले में करीब 4,320 असहाय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि कथित रूप से लापता या फंसे हुए करीब 50 लोगों के लिए खोज अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तिरुवनंतपुरम। केरल की विनाशकारी बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए व्यापक सराहना पा रहे मछुआरों के एक प्रमुख नेता ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा समुदाय के प्रत्येक सदस्य को तीन हजार रुपए देने की पेशकश को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। फोर्ट कोच्चि के रहने वाले खैस मोहम्मद ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि वह और उनके सहयोगी मुख्यमंत्री से मिली सराहना से काफी खुश हैं।

विजयन ने दूर-दराज के इलाकों में बारिश और खतरनाक जलस्तर होने के दौरान अपनी जान पर खेलकर असहाय लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए समुदाय की सराहना की थी। मोहम्मद ने कहा कि कई लोगों को बचाकर मैं और मेरे दोस्त वास्तव में काफी खुश हैं। इससे ज्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है जब आप (विजयन) कहें कि हम (मछुआरे) आपकी सेना हैं।


उन्होंने कहा कि लेकिन, जब हमने सुना कि हमारी सेवा के लिए तीन हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा तो सर हमें इससे दुख हुआ क्योंकि हमने अपने साथी इनसानों की जान पैसों के लिए नहीं बचाई। उन्होंने कहा कि हालांकि सभी मछुआरे खुश हैं कि सरकार ने उन्हें उनकी क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मत मुफ्त कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है। लेकिन जिंदगियां बचाने के लिए हमें पैसे नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे